आतंकी हमले से एक बार फिर दहला बग़दाद. इराक की राजधानी बग़दाद के दक्षिणी भाग में आतंकवादी धमाका हुआ जिसमें क़बायली स्वयंसेवी बल के दस जवान घायल हो गए हैं. इराक की एजेंसी के मुताबिक यह बम धमाका सोमवार रात को हुआ.
इराक़ के गृह मंत्रालय ने बताया कि सोमवार की रात यह बम धमाका दक्षिणी बग़दाद के दौरा इलाक़े में उस समय हुआ जब क़बायली स्वयंसेवी बल की गाड़ी गश्त कर रही थी. यह धमाका गश्ती गाड़ी के रास्ते में हुआ.
वही दूसरी तरफ इराक़ के सूत्रों ने देश के रक्षा मंत्री ख़ालिद अलउबैदी की हत्या की कोशिश देश की सुरक्षाबल का मनोबल कम करने के लिए किये गया.
सोमवार को समाचारिक सूत्रों ने ख़ालिद अलउबैदी पर नाकाम जानलेवा हमले की ख़बर के एलान के साथ ही कहा था कि ख़ालिद अलउबैदी के कारवां पर मूसिल के दक्षिण में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मॉर्टर गोले से हमला किया जिसके नतीजे में वह नैनवा कमान के मुख्यालय लौटने पर मजबूर हुए.