इराक़ के करबला प्रान्त में एक भयंकर बम धमाके में कम से कम 17 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि २६ लोगो के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं.
इराक़ की प्रेस न्यूज़ के मुताबिक इराक़ की फ़ुरात ऑप्रेशन कमान ने सोमवार को जारी एक बयान में सूचना दी कि इराक़ी प्रान्त करबला के पक्षिमी ऐन तम्र’क़स्बे में रविवार की रात 5 आतंकियों ने एक शादी के समारोह पर विस्फोटक बेल्ट से हमला किया.
एक आतंकी ने विवाह समारोह पर हैंड ग्रेनेड फेंका, क्लाशिन्कोफ़ से फ़ायरिंग की और अंत में ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया. इस घटना में 17 हताहत हो गए साथ ही 26 लोग घायल भी हुए हैं.
इस घटना के बाद आतंकी किसी और को नुक्सान पहुंचाते इससे पहले ही इराकी सुरक्षा बलो ने अन्य चार आतंकियों को ढेर कर दिया. फ़िलहाल अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं.
Web-Title: Bomb blast in Karbala
Key-Words: Karbala, Attack, Bomb blast, Iraq