प्राप्त सूचना के अनुसार ईरान द्वारा संचालित एक न्यूज़ संस्था का कहना है कि राज्य में सुरक्षामर्मियों और अलगावादी कुर्दिस आंतकवादियों के मध्य घातकमुठभेड़ हो गयी.
बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उस वक़्त हुई जब अलगावादी कुर्दिस आतंकवादी, आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने कि साज़िश से घुस रहे थे.
वही शनिवार को IRNA न्यूज़ एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी के एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि यह मुठभेड़ शुक्रवार को पश्चिम अज़रबैजान प्रांत के महबद काउंटी में हुई थी.
वही सुरक्षाकर्मी के अनुसार मुठभेड़ में 12 आतंकी मारे गए हैं, सेना के तीन जवानों कि भी मौत हुई हैं. जबकि, ईरानियन कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना हैं कि लड़ाई के दौरान 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं जिनमे उनका कमांडर भी शामिल हैं.
Web-Title: clash between separatist and Krud militants
Key-Words: separatist, Krud, militants,Iran