मिस्र के विदेश मंत्री ने फिलिस्तीन मुद्दे पर एक हैरत अंगेज़ बयान दिया हैं. विदेश मंत्री सामेह शुकरी ने विचित्र बयां देते हुए कहा कि ज़ायोनी सैनिकों के हाथों फ़िलिस्तीनी बच्चों का जनसंहार, आतंकवाद नहीं है.
उन्होंने छात्रों को एक समूह से बात करते हुए कहा कि जब तक आतंकवाद की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परिभाषा नहीं होती, उस वक़्त तक ज़ायोनी सैनिकों के हाथों फ़िलिस्तीनी बच्चों की हत्या व जनसंहार को आतंकवाद नहीं कह सकते.
इसके साथ-साथ ज़ायोनी और फिलिस्तीनियों के बीच अच्छे सम्बन्ध स्थापित करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि मिस्र, फ़िलिस्तीन के विषय को ख़ास अहमियत देता है, हम फ़िलिस्तीनी व ज़ायोनी दृष्टिकोणों को एक दूसरे के निकट लाने की कोशिश कर रहा है ताकि यह विवाद ख़त्म हो जाए.
इस बयान के बाद विदेश मंत्री ने इस पर कोई सफाई नहीं पेश की बल्कि एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की हैं.
Web-Title: Egyptian foreign minister strength remarks about Palestinian children
Key-Words: Egypt, Foreign Minister, Palestine