यमन में जनाज़े के दौरान सऊदी अरब के हवाई हमलो के यमन के धर्गुरुओं ने सऊदी अरब के विरुद्ध जिहाद का फतवा दिया हैं.
यमन की राजधानी सना की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को यमन के हौथी विद्रोहियों के गृहमंत्री के पिता का अंतिम संस्कार में भाग लेने वालो पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने भीषण बमबारी की थी जिसमे कम से कम 458 लोग मारे गई और 350 घायल हुए.
इसके बाद यमन के धर्मगुरूओं ने संयुक्त रूप में सऊदी अरब के विरुद्ध जेहाद का फ़त्वा जारी किया है. इसके साथ ही यमन के धर्मगुरूओं ने इस्लामी देशों से भी मांग की है कि वे इस नरसंहार के बारे में अपना नज़रिया स्पष्ट करें.
पिछले एक साल से अधिक समय से यमन में क्रियात्मक हौथी विद्रोहियों के विरुद्ध सऊदी के नेतृत्व वाली सेना कार्रवाई कर रही है जिसमे अंदाजा लगाया जा रहा है की अब तक लगभग छह हज़ार से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है.
लेकिन हमले के विषय की बात से सऊदी गठबंधन सेना का साफ़ इनकार है, हौथी विद्रोही यमन की सरकार के विरुद्ध लड़ रही हैं और सऊदी अरब और उसके आस-पास के साथी देश यमन सरकार की संग्रामिक मदद कर साथ दे रहे हैं.
Web-Title: Fatwa against Saudi Arab
Key-Words: Fatwa, Saudi Arab, Against, Houthi, Rebel group