गाज़ा पट्टी में हर दस मिनट पर एक बच्चा पैदा होता हैं और हर दिन सात बच्चो की मौत होती हैं.
गाज़ा के गृह मंत्रलय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक हर दस मिनट में एक बच्चे को जन्म दिया जाता हैं. इन आंकड़ो के अनुसार गाज़ा पट्टी की कुल आबादी 20 लाख के करीब हैं.
मंत्रालय ने बताया कि गाज़ा के नागरिक मामलों के लिए सामान्य प्रशासन ने प्रति दिन 166 बच्चों के जन्म की दर से सितम्बर के महीने में 4,983 नवजातशिशुओ की संख्या दर्ज की.
मंत्रालय द्वारा जारी इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि गाज़ा पट्टी में हर घंटे सात बच्चे जन्म लेते हैं, इसके साथ ही हर दिन दस बच्चो की मौत होती हैं.
उलेखनीय हैं कि गाज़ा पट्टी पिछले कई वर्षो से इस्राइल के द्वारा गिरा हुआ हैं.
Web-Title: Gaza population reaches 2 million
Key-Words: Gaza, Strip, Population, reaches, interior Ministry