सीरिया में दाइश के अंतिम ठिकाने पर “या हुसैन” का परचम लहरा दिया गया है।
सीरिया के दक्षिण पूर्वी प्रांत दैरुज़्ज़ूर में स्थित अलबू कमाल शहर की जामा मस्जिद पर “या हुसैन” का परचम लहराए जाने का चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अलबू कमाल सीरिया का वह अंतिम अहम शहर था जो दाइश के क़ब्ज़े में था जिसे सीरियाई सेना और प्रतिरोध के मोर्चे ने पूरी तरह से आज़ाद करा लिया है।
इस शहर की आज़ादी से सीरियाई सेना और उसके घटकों को एक बड़ी विजय मिली और दाइश को सीरिया में उसके अंतिम ठिकाने से खदेड़ दिया गया। अब इस शहर में नागरिकों की वापसी शुरू हो चुकी है और इस शहर की जामा मस्जिद पर इमाम हुसैन के नाम का ध्वज फहरा दिया गया है।
आतंकी गुट दाइश ने जुलाई 2014 से संसार पर इस्लामी ख़िलाफ़त स्थापित करने के दावे के साथ मध्यपूर्व के कई देशों में आतंकी कार्यवाहियां शुरू की थीं।
इस गुट ने इराक़ व सीरिया के अधिकांश भागों और लीबिया, नाइजीरिया और अफ़ग़ानिस्तान के अनेक क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर लिया था। इस दौरान इस गुट ने दसियों हज़ार लोगों को हत्या की।