फिलिस्तीन, विश्व का एक स्थान जहाँ पर इस्लाम के कई पैग़म्बर तशरीफ़ लाये शायद इसलिए इस स्थान को पैगम्बरो की धरती कहा जाता हैं.
अमूमन जब कभी फिलिस्तीन का नाम सामने आता हैं तो सभी का ध्यान वह पर चल रही जंग की तरफ चला जाता हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हैं.
एक फलीस्तीनी मुस्लिम लड़की ने ऐसा काम कर दिखाया जिसके बाद उसका नाम ‘गिनीस बुक’ दर्ज हो गया. 20 वर्षीय इक़बाल असद जिन्होंने सबसे कम उम्र में डॉक्टर की उपाधि हासिल कर एक नया कीर्तिमान बना दिया हैं. असद ने मेडिकल की शिक्षा केवल 14 साल की उम्र में लेना शुरू कर दिया था.
Web-Title:Iqbal Asad first lady doctor
Key-Words: Iqbal Asad, Palestine, World Record