सेवानिवृत्त जनरल मोहम्मद अली फलकी जो वर्तमान में सीरिया में ईरानी बलों नेताओं में से एक है, ने इस जानकारी दी कि ईरान कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल क़ासेम सोलेमानी के नेतृत्व में शिया लिबरेशन आर्मी तैयार की गयी हैं.
अली फलकी, जो ईरान के क्रांतिकारी बचाव दल (ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स) का एक विशेष हिस्सा हैं, ने मषरेह समाचार एजेंसी को बताया कि वर्तमान में शिया लिबरेशन आर्मी इराक, सीरिया और यमन में मोर्चे संभाले हैं.
उन्होंने बताया कि यह सेना केवल ईरानी सैनको से नहीं बनायीं गयी हैं, इसमें युद्ध स्थल क्षेत्रो से भी भर्ती की गयी हैं.
ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स जोकि सीरिया में राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सेना के साथ गठबंधन में आतंकियों लड़ रहे हैं, ने सलाह दी कि “सीरिया के संघर्ष में सीधे ईरानी सैन्य बलो को शामिल करना समझदारी का काम नहीं.”
Web-Title: Iran formed shite army
Key-Words: Shite, Army, Iran, Syria, iraq