इराक के रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक आज इराक के शहर फल्लुजाह के नज़दीकी से गुज़र रहे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के काफिले को हवाई हमले से तबाह कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीसी को एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के हमला करने के बाद वह से भागने का प्रयास कर रहे थे, के तभी मारे गए. वही इससे पहले फल्लुजाह को हल ही में आज़ाद कराया गया हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी सीरिया की सीमा से नज़दीकी इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले इलाके की जा रहे थे कि तभी उन पर इराक़ी विमानों ने हमला कर आतंकियों के काफिलो को ढेर कर दिया.
बताया जा रहा है कि इस हमले के दौरान दर्जनों वाहन बर्बाद हो गए हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार इलाके से बड़ी संख्या में भागे आतंकी अल-रुवाइला नमक इलाके में रुके, जहां से भागकर उनकी नज़र सीरिया कि सीमा पर स्थित अल-क़ायम कस्बे जाने की योजना थी.
Web-Title:Iraq airstrikes attack on ISIS
Key-Words: IS, Iraq, Fallujah