इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का वर्चस्प ख़त्म होने की कगार पर दिख रहा हैं, जहाँ कुछ समय पहले सरकारी फ़ौज इराक के फल्लुजाह से चरमपंथियों को खदेड़ने में कामयाब रही थी वही इस बार फिर सरकारी फ़ौज ने इराक के शिरकत पर भी अपनी हुकूमत वापस हासिल कर ली हैं.
इराकी सेना का कहना हैं कि, इराकी फ़ौज के एक सैन्य अभियान में आतंकी संगठगं इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े वाले इराक के उत्तरी शहर शिरकत को वापस नियंत्रण में ले लिया गया हैं.
मंगलवार को इराकी और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन विमान द्वारा चरमपंथ इस्लामिक स्टेट के खिलाफ शिरकत शहर में जारी किये गए एक सैन्य अभियान के बाद सेना को यह कामयाबी मिली हैं.
एक बयान जारी कर इराकी सेना ने जानकारी दी कि, “इराक के शिरकत शहर को पूर्ण रूप से आज़ाद करा लिया गया हैं और सरकार के मुख्यालय पर इराकी झंडा भी फहराया गया हैं.”
Web-Title: Iraqi forces recapture Shirqat town
Key-Words: Iraq, Forces, Shirqat, City, Recapture