इराक़ की एक महिला ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों के सिर काटने का दावा किया हैं. बताया जा रहा हैं कि इस इराकी महिला ने उन दोनों आतंकियों का सिर काटकर पकाया हैं.
39 वर्षीय वहीदा मोहम्मद अल-जुमैली जिनको उम हिन्दी के नाम से जाना जाता हैं, सीएनएन न्यूज़ से बात करते हुए इस बात कि सूचना दी.
वहीदा का कहना हैं कि “मैंने उनसे अपने परिवार की हत्या का बदला लिया है. मैंनें उनके सिर काटकर पकाया, फिर उनके शरीर को जला दिया. यह सब कुछ मेरे फेसबुक पेज पर आप देख सकते हैं.”
उल्लेखनीय हैं कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट दुनिया भर लोगो पर ज़ुल्म और बरबरियत बरपा कर रहा हैं. जिसका शिकार वहीदा भी बन चुकी हैं. कुछ समय पहले वहीदा मोहम्मद के पति, तीन भाई और पिता को आतंकियों ने क़त्ल कर दिया था.
वहीदा मोसुल के दक्षिण से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित शिरकत शहर के इलाके में लगभग 70 लोगों की एक सेना का नेतृत्व करती हैं. वहीदा वर्ष 2004 से आतंकियों के खिलाफ लड़ रही हैं और इराक़ी सेना का नितृत्व भी करती हैं.
Web-Title: Iraqi women Beheaded two terrorist
Key-Words: Iraq, Militants, Terrorist, killed, Beheaded