सीरियन मिलेट्री के अनुसार गुरुवार को इस्लामिक स्टेट के आठ आतंकी मारे गए हैं. उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानो पर तुर्की से द्वारा तोप और अमरीकी नेतृत्व में लड़ाकू विमान द्वारा किये गए हमलों में इस्लामिक स्टेट के आठ आतंकी मौत मारे गए.
उन्होंने बताया कि तुर्की कि सेना ने तोपों और राकेट लांचर के ज़रिये आतंकियों के अड्डों पर बुधवार को ही हमले कर दिए थे, जबकि यह सिर्फ युद्ध करने कि तयारी थी. जिसके बाद सभी जवानों ने अपनी-अपनी जगह संभाली और आतंकवादियों ढेर किया.
पिछले कई दिनों से बॉर्डर टाउन में अमेरिकी नेतृत्व में किये जा रहे हवाई हमलों से आतंकी पीछे नहीं हठे बल्कि आतंकियों ने भी सेना पर हमला बोल दिया.
जवाबी हमले में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने भी राकेट लांचर और कई खतरनाक हथियारों से इसका जवाब दिया.
Web-Title: ISIS’s eight militants killed
Key-Words: ISIS, Turkey, US, Airstrike, killed, Militants