इस्राईल के पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि ISIS से इजराइल को कोई खतरा नहीं हैं. मिस्र की अलयौमुस्साबे समाचार एजेन्सी के अनुसार इस्राईल के पूर्व सेना प्रमुख बेनी गान्तेस ने ISIS की कार्यवाहियों को इजराइल के हित में बताया हैं.
अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में हैफ़ा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बेनी गान्तेस ने कहा कि ISIS ने अभी तक क्षेत्र में इस्राईल के हितों को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया है.
इस्राईल की सेना के गुप्तचर विभाग के प्रमुख के अनुसार यदि इराक और सीरिया में ISIS के आतंकियों की हार होती हैं तो ये इजराइल के लिए नुकसानदेह होगा.
Title – Isis is not threat for Israel
Keywords – ISIS,Israel,Palestine,Muslim,Jews,