मिस्र में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की एक शाखा ने हाल ही में एक 100 वर्षीय धर्मगुरु की क़त्ल करते हुए तस्वीरे जारी की हैं. यह तस्वीरे इस समय सोशल मीडिया सहित पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
अपने आपको इस्लामिक स्टेट सिनाई के नाम से पुकारने वाली इस शाखा ने कुछ समय पहले धर्मगुरु शेख सुलेमान अबू हर्ज का अपहरण किया था जिसके बाद आतंकियों ने उनके क़त्ल की तस्वीरे जारी कर एक बार फिर कोहराम मचा दिया हैं.
सुलेमान अबू हर्ज सिनाई प्रायद्वीप के एक प्रमुख सूफी संत थे, आतंकियों ने अबु हर्ज़ को उनके ही घर से किडनैप किया था.
उल्लेखनीय हैं कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट शुरआत से ही धर्मगुरुओ को निशाना बनत आया हैं. अभी हाल ही की बात है जब आतंकवादी गिरोह ISIS ने अफ़ग़ानिस्तान में 36 सुन्नी धर्मगुरुओं को क़त्ल कर दिया था. जिसके बाद अब यह घटना सामने आयी हैं.
गौरतलब हैं कि यह गिरोह सबसे अधिक मुसलमानो को ही नुक्सान पहुंचता आ रहा हैं. चाहे फिर वह मध्यपूर्व का कोई भी देश हो. इस आतंकी संगठन ISIS का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं हैं.
Web-Title: ISIS killed 100 years old Sufi cleric in Egypt
Key-Words: Egypt, Sinai, ISIS, Killed, Cleric