चरमपंथ इस्लामिक स्टेट विश्व का सबसे ख़तरनाक आतंकी संगठन हैं जिसने अपने आतंक से दुनिया भर को हिला कर रख दिया हैं.
अभी तक जहाँ आतंकी खतरनाक विस्फोटक और अत्यधिक घातक गन का उपयोग कर रहे थे वही अब आतंकियों ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया हैं.
कई अमेरिकी अधिकारियो का हवाल देते हुए सीएनएन न्यूज़ ने सूचना दी कि मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने उत्तरी इराक में सैन्य अड्डे पर जिन हथियारों से हमला किया हैं उसमे रासायनिक पदार्थ शामिल हो सकता हैं.
बताया जा रहा हैं कि इन हथियारों का इस्तेमाल अमेरिका और इराक के सैन्य बल करते हैं.
सीएनएन न्यूज़ के अनुसार इस हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक को छति नहीं हुई हैं. परंतु घटनास्थल से रासायनिक हतियार में इस्तेमाल किये गए ‘मस्टर्ड आयल’ मिला हैं जोकि खतरनाक हो सकता हैं.
Web-Title: ISIS may have used chemical weapons on american troops
Key-Words: ISIS, America, Troops, Chemical Weapons