पिछले सप्ताह सीरिया-जॉर्डन सीमा पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ज़िम्मेदारी ली हैं.
यह धमाका सीरिया के रिफ्यूजी कैंप के विपरीत मध्यवर्ती क्षेत्र में हुए था जिसमे तकरीबन सात जॉर्डन आर्मी के जवान मारे गए थे और साथ ही 13 लोग घायल हुए थे.
एक वीडियो पोस्ट कर आतंकियों इस बात को समझाया कि किस तरह काम को अंजाम दिया गया था. वही पिछले हफ्ते जॉर्डन आला अफसरों ने भी इस बात कि सूचना दी थी के हमले में कई वाहनों का इस्तेमाल किया गया हैं.
जिसके बाद जॉर्डन सरकार ने अपने सीमा को बंद कर दिया था जिसके कारण तकरीबन 700,00 शरणार्थियों को सीमा पर ही रोक दिया गया. जहां पर खान-पानी भी नहीं पहुंच प रहा है.
आपको बता दे कि अपनी सुरक्षा के मद्देनज़र आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया, इराक और जॉर्डन के साथ इसके आस-पास के क्षेत्रों पर भी कब्ज़ा कर लिया हैं.
Web-Title: ISIS takes responsibility for Jordan attack
Key-Words: Jordan, ISIS, Responsibility, Syria, Army