सीरिया के सशस्त्र प्रमुख ने आज बताया कि इजराइल की जासूसी करने वाले शासन ज़ायोनी शासन ने एक बार फिर सीरिया को अपना निशाना बनाया.
सेना के प्रमुख ने बतया ज़ायोनी शासन के दो लड़ाकू विमानों ने सीरिया के अलक़ुनैतरा में स्थित अलबस शहर की एक आवासीय इमारत पर दो मिसाइल फायर किये जिससे इस इमारत को क्षति पहुंची है.
सेना के प्रमुख ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इज़राइल का जासूसी शासन के हमले हमको आतंकियों के खिलाफ लड़ने से रोक नहीं सकते. सेना के प्रमुख ने कहा कि सीरिया पर यह हमला स्पष्ट रूप से आतंकवादियों के समर्थन और उनके मनोबल को ऊपर उठाने के लिए किया गया है.
उन्होंने बताया कि सीरियाई सेना से मिलने वाली हार के बाद आतंकवादियों के मनोबल गिर गये हैं. लेकिन जायोनी शासन सीरिया संकट के आरंभ से लेकर अब तक सीरिया पर हमला करता आ रहा हैं.
Key-Words: Syria, Israel, IS, Terror