फलस्तीनी नागरिको पर इस्राइली सुरक्षा बलो का उत्पीड़न लगातार जारी हैं चाहे फिर वह ज़ायोनी शासित जेल में हो या फिर सड़को पर.
इस्राइली सुरक्षा बलो की बर्बरता की एक और घटना सामने आयी हैं जहां इस्राइली सैनिक ने एक फलस्तीनी पर यह आरोप लगाते हुए गोली मार दी कि उसने उन पर चाकू से हमला किया था.
शुक्रवार को इस्राइली सेना ने दावा के साथ कहा हैं कि क़लन्दिया क़स्बे में 28 साल के फलस्तीनी को उस वक़्त गोली मारी जब उसने इस्राइली चेकपोस्ट पे एक सैनिक पर चाकू से हमला किया जिससे उसे सीमित दर्जे का घाव लगा है.
इस घटना के एक घंटे बाद 200 के आस-पास फलस्तीनियों ने क़लन्दिया चेकप्वाइंट की घेरा बंदी कर दी, क़लन्दिया पश्चिमी तट के रामल्ला शहर में दाख़िल होने के लिए मुख्य चौराहा माना जाता हैं.
Web-Title: Israeli forces killed one Palestinian
Key-Words: Palestine, Citizen, Israel, Force, killed