इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में इज़राइल के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ने को ने नेतन्याहू को शक के घेरे में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनके नेता कथित तौर पैसे के बड़े हस्तांतरण से जुड़े हैं.
यह आरोप नेतन्याहू के लिए काफी मुश्किलात पैदा कर सकते हैं, प्राप्त सूचना अनुसार नेतन्याहू और उनकी पत्नी छायादार व्यवहार और गैर कानूनी तरीके से पैसे के लेन-देन के आरोप हैं.
इज़राइली न्याय विभाग ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नेतन्याहू वास्तव में किस तरह से शक के घेरे में हैं पर मीडिया से इस बात का ज़िक्र ज़रूर किया है कि वह और उनके परिवार में से कोई एक व्यक्ति ने पैसे की बड़ी रकम प्राप्त कि हैं.
मंत्रालय द्वारा मीडिया को सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि अटॉर्नी जनरल ने अभी तक पूरी तरह से नेतन्याहू के खिलाफ अपराधिक जांच के आदेश नहीं दिए हैं, लेकिंह उन पर लगे आरोपों पर बात-चीत की जा रही हैं.
Web-Title: Netanyahu on Attorney General radar
Key-Words: Prime Minister, Netanyahu, Israel, Attorney