फिलिस्तीनियों पर हो रहे ज़ुल्म-ओ-सितम को लेकर खेल भी अछुता नही है. स्काटिश और इजराइली टीमो के बीच हुए फुटबॉल मैच में इजराइली की फ़िलिस्तीन पर की जा रही ज़्यादतियों के विरोध में फ़िलिस्तीन के झंडे दिखाए.
वैसे तो पुलिस ने इस तरह की हरकत रोकने के लिए पूरी तरह रोक लगा रखी थी लेकिन लोगो ने लेकिन मैच शुरू होने के साथ ही फ़िलिस्तीनी समर्थक स्कॉटलैंड के लोगों ने फ़िलिस्तीनी झंडे का सैलाब स्टेडियम में ला दिया.
पुलिस ने समर्थकों को इस बारे में चेतावनी दी थी लेकिन केल्टिक लोगों ने उनकी एक ना सुनी और मानव-जाति के संघर्ष में अपना योगदान दिया.
स्कॉटिश पर प्रतिबन्ध लगा सकता है या कोई जुरमाना जैसा कुछ लगा सकता है लेकिन इसके लिए समर्थक ग्रुप ने कहा कि वो तैयार हैं और फ़िलिस्तीन के साथ हैं.