इराक के मोसुल शहर से कुछ ऐसी हैरान करने वाली तस्वीरे सामने आयी हैं जिसको देख आँखों में आंसू अपने आप शुरू हो जाये. ये बच्चे भुखमरी का शिकार हुए, इन बच्चो की माँ ही बच्चो की मौत का दर्द समझ सकती हैं.
ये दोनों लड़के मोसुल शहर के शिविर कैंप में पहुँचने से पहले इस अवस्था में आ गए थे.उल्लेखनीय हैं कि इराक के मोसुल शहर पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का कब्ज़ा था, हालाँकि पिछले महीने से इराकी सेना के युद्ध अभियान में मोसुल शहर को आज़ाद करा लिया गया हैं.
लेकिन लंबे समय से जारी युद्ध के कारण शहर के हालात बहुत बदतर हो चुके हैं. स्थनीय लोग भुखमरी की कगार पर हैं, बच्चे मर रहे हैं, लोगो के रहने का ठिकाना नहीं हैं, जिनके पास था वह बर्बाद हो चुका हैं. ऐसे हालातो में चाहिए कि यूनाइटेड नेशन हालात को बेहतर करने के लिए अनिवार्य कदम उठाये.