इराक में हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है मंगलवार को इराक की राजधानी बगदाद के करीब एक बम विस्फोट में 9 लोगो की मौत हों गयी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने इस बात की सूचना दी के बगदाद के नज़दीकी शहर की आउटडोर मार्किट में हुए कार बम धमाके में 9 लोगो की मौत हो गयी हैं.
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह बम विस्फोट इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी में स्थित रशीदिया टाउन के सब्ज़ी और फल बाज़ार में कड़ी कार में हुआ. फिलहाल अभी तक किसी भी चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं.
उल्लेखनीय है इससे पहले ३ जुलाई को बगदाद की एक बाजार में हुए कार बम धमाके में 300 लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद पूरे बगदाद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, जोकि इराक के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला था. वही इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
बगदाद में हुए आतंकी हमले के बाद इराक के प्रधान मंत्री हैड-अल-अब्दी ने शहर के आला सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया था. साथ ही दुसरे अफसरान को अपनी कुर्सी चूर्ण पड़ी थी.
Web-Title: Attack Rashidiyah Town near Baghdad
Key-Words: Rashidyah, Attack, Baghdad, Iraq