इज़राइली प्राधिकारी ने रमज़ान के दिनों में गाज़ा के फ़िलिस्तीनी मुस्लमानो पर मस्जिद-अल-अक़्सा में आने पर रोक लगा दी हैं.
अनाडोलू प्रेस एजेंसी के मुताबिक इज़राइली अधिकारीयों ने फ़िलिस्तीनी मुस्लमानो को 26वें रमज़ान की रात या 27वी शबे क़द्र के वक़्त मस्जिद-अल-अक़्सा में आने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं.
जिसके बाद फिलिस्तीन के सूचना मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि हमने इस मुद्दे पर बात की थी के गाज़ा के मुस्लमानो को मस्जिद-अल-अक़्सा में इबादत करने दी जाए. लेकिन इज़राइली मीडिया डायरेक्टर मोहमद मकदमेह ने इजाज़त देने से इंकार कर दिया हैं.
रमजान के आखिरी अशरे (रमज़ान के आखिरी 10-दिन) में पड़ने वाली पांच लैलतुल क़द्र में मुस्लिम अपनी रूह को पाक करने और अल्लाह की रज़ामंदी हासिल करने के लिए इबादत करते हैं. यह मख़्सूस राते समझी जाती हैं. इन रातो में मस्जिद-अल-अक़्सा में अच्छी तादात में लोग इबादत करने आते हैं. फिलहाल 27वीं शब के लिए इस पर रोक लगा दी गयी हैं.
प्राप्त सूचना अनुसार इस प्रतिबंध के बावजूद फिलिस्तीन के दुसरे हिस्सों लगभग 40 हज़ार से ज़्यादह मुस्लमान इबादत करने मजीद-अल-अक़्सा आये हैं.
Web-Title: Restriction on Palestinian, Gaza people
Key-Words: Palestine, Masjid-Al-aqsa, Muslim, Ramazan, Israel