सीरिया में आतंकी गुट का खत्म करने के मक़सद से रूस ने तीन कैलिबर मीज़ाइल फायर की, जिसमे अलेप्पो के निकट आतंकियों के मोर्चे का संचालन करने वाले कई विदेशी कंमांडरो को रूस ने मार गिराया.
पार्स टुडे की न्यूज़ के मुताबिक रूस की एक समाचार एजेंसी स्पूतनीक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अलेप्पो में एक सूत्र ने बताया है कि रूसी बेड़ों से फ़ायर किये गए तीन कैलिबर मीज़ाइलों ने पश्चिमी अलेप्पो में आतंकी गुटों के एक संचालन कक्ष को निशाना बनाया है.
बताया जा रहा हैं कि इस संचालन कक्ष में तुर्की, अमरीका, सऊदी अरब, क़तर, ब्रिटेन और इस्राइल सहित तीस और सैन्य अधिकारी मौजूद थे.
आतंकियों द्वारा दी गयी धमकियों के बावजूद पूर्वी अलेप्पो के कुछ क्षेत्रों में लोग बाहर निकलने में कामयाब हुए है.
Web-Title: Russia Missile attack on Aleppo
Key-Words: Syria, Aleppo, Attack, Russia, missile