यमन में भी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का आतंक जारी हैं, यमन में सेना के भर्ती केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में 65 लोग मारे गए हैं जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथ इस्लामिक स्टेट ने ली हैं.
यमन के दक्षिणी शहर अदन में यह हमला हुआ हैं, सोमवार को यह हमला उस दौरान हुआ जब एक स्कूल में सेना में भर्ती के लिए नौजवानों का परीक्षण चल रहा था, भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्कूल का मुख्य द्वार बंद था.
लेकिन इसी दौरान एक सरकारी वाहन के आने पर द्वार खुला और उसी का फायदा उठाकर पांच आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार परिसर घुसा दी हैं.
परिसर में पहुँचने के बाद एक आतंकी ने कार को उड़ा जबकि अन्य चार आतंकी सेना की जवाबी करवाई में मार दिए गए.
ज्यात रहे संयुक्त राष्ट्र के समर्थन से शांति वार्ता को कई कोशिशें नाकाम रहीं हैं और इस युद्ध में हज़ारो निर्दोष जाने जा चुकी हैं.
Web-Title: Suicide attack in Yemen, ISIS takes responsibility
Key-Words: Yemen, Suicide Attack, ISIS