सीरिया में आतंकी हमलो का रुकना नामुनकिन सा दिख रहा है, आज सीरिया के कूर्द शहर क़मिशली में हुए बड़े बूम धमाके में 44 लोगो की मौत हो गयी हैं, जबकि 100 से ज़्यादा लोगो के मारने की खबर सामने आ रही हैं.
प्राप्त सूचना अनुसार चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ने इस हमले को अंजाम दिया हैं.आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने इस हमले में कूर्द सुरक्षा बल को अपना निशाना बने था.
इस बार आतंकियों ने आत्मघाती हमलावरों के स्थान पर विस्फोटक से लदे ट्रक और बम से लदी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरो में दिख रहा है कि शहर में भारी तबाही हुई हैं, और बड़ी-बड़ी इमारते ध्वस्त हो गयी हैं. प्राप्त सूचना अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि यह हमला कूर्द के प्रशासनिक मुख्यालय के करीब हुआ.
Key-Words: Kurd City, Syria, Terror, Attack, IS