सीरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार इस बात की जानकारी दी गयी हैं कि, सीरियन सेना से पूरे देश में 72 घंटो के लिए लम्बे समय से चल रहे युद्ध पर विराम लगाया है,. जिसके बाद सीरियन विद्रोही गुटों ने इस युद्ध विराम का सम्मान करते हुए कहा कि इस्लाम के पवित्र त्यौहार ईद-उल-फ़ित्र का सम्मान करते है और इस विराम पर सहमति जताते हैं.
यह युद्ध विराम बुधवार से 01.00 (10.00 जीएमटी, मंगलवार) से शुक्रवार की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा. वही सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने राजधानी दमिश्क के होम्स शहर में सार्वजनिक तौर पर ईद की नमाज़ की.
होम्स, जहां पर दो साल विद्रोही लडको कब्ज़ा हुआ करता था, लेकिन इन दो सालो में विद्रोही समूह शहर को सीमा को लगने में नाकाम रहे हैं.
पक्षिमी देशो की नेतृत्व में लड़ रही सीरियन आर्मी और सहयोगी विद्रोही गुटों का कहना है कि वह इस युद्ध विराम का तब तक सम्मान करेंगे “जब तक दूसरा पक्ष ऐसा करता है”.
वही इस फैसले प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की विदेश मंत्री ने भी इस युद्ध विराम का स्वागत किया और उम्मीद जताई है की यह 72 घंटो का विराम आने वाले समय में और बदलाव लाएगा.
Web-Title: Syria’s civil war stop upto 72 hours
Key-Words: Syria, Army, Offensive group, Stop, war