अलेप्पो शहर में चल रहे रूस और सीरिया के विद्रोही ठिकानो पर हवाई हमले लगातार जारी है. इन हमलो में अब तक अनगिनत नागरिको की मौत हो चुकी हैं और लाखो घायल हुए है. इनी हमलो के कारण अलेप्पो शहर के पूर्वी इलाके में स्थित सबसे बड़े अस्पताल को बंद करना पड़ा. मेडिकल चैरिटी की माने तो इस हमले में दो लोग मारे गए और कम से कम 10 लोग घायल हुए है.
एक चिकित्सक कर्मचारी के अनुसार यह हमला शनिवार को हुआ, मीडिया जानकारी के मुताबिक अलेप्पो शहर का मुख्य अस्पताल ए-10 इन हवाई हमलो में तीसरी बार निशाना बना हैं.
अस्पताल की मदद करने वाली सीरियन अमरीकी मेडिकल सोसाइटी ने बताया है कि हमले में दो मरीज़ मारे गए है इस दौरान बाकी सब को वैकल्पिक सुविधाओं में भेज दिया गया है ,और साथ ही अस्पताल बैरल बमों के निशाने पर आ गया था.
मीडिया खबरों के अनुसार “अब ये अस्पताल पूरी तरह से बंद है. दीवारों, बुनियादी सुविधाओं, उपकरण और जनरेटर को नुकसान पहुंचा हैं. यहां कोई गार्ड और स्टाफ नहीं बचा है. यह पूरी तरह से अंधकार में है.”
अस्पताल के मैनेजर डॉ. अबु राज़ान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हेलीकाप्टरों से क्लोरीन बम और विस्फ़ोटक गिराए गए.
Web-Title: the biggest health centre closed down in Aleppo
key-Words: Aleppo, Medical Assistance, Health Centre, Syria