मध्य-पूर्व देश फिलिस्तीन पर इस्राईली हुकूमत का कहर जारी हैं. हाल ही में इस्राईली आर्मी ने फ़िलिस्तीनियों के घरों को मटया-मेट कर दिया.
बताया जा रहा हैं की उन लोगो के घरों को ढाया गया जिन्होंने एक अमेरिकन पर्यटक और कई इस्राईली सिपाहियों को मार्च में हुए तेल अवीव हमले के दौरान घायल कर दिया था.
इस्राईल आर्मी की प्रवक्ता ने बताया कि, ‘इस्राईल सरकार कि हुक्मो का पालन करते हुए रात भर चले ऑपरेशन में हमने हाजा गांव का रहने वाला बशर मसाला का घर गिर दिया’. AFP News
फ़िलिस्तीनी नागरिक बशर मसाला को मार्च तेल अवीव हमले कि बाद ही इस्राईल पुलिस दुवारा उसी जगह मार दिया गया था जहां अमेरिका और इस्रएल कि पूर्व राष्ट्रपतियों ने एक दुसरे से मुलाक़ात की थी.
Web-Title: the havoc of Israel still continuous
Key-Words: Israel, Palestine, US, Israel Army