सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना यमन में हौथी विद्रोहियों पर बम बरस रही हैं, वही दूसरी तरफ यमन के दक्षिण में एक आत्मघाती बम धमाके में करीब 40 लोगो की मौत हो गयी हैं. यह आत्मघाती हमला यमन के अदन शहर के सेना के दफ्तर पर हुआ हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने अदन स्थित पॉपुलर रेज़िस्टेन्स नाम के गुट के मुख्यालय पर विस्फोटक से भरी एक कार को घुस दिया जिसके बाद हुए धमाके में 40 लोग मारे गए हैं.
आपको नबात दे कि पॉपुलर रेज़िस्टेन्स समूह ने पिछले साल जनवरी में हौथी विद्रोहियों को अदन शहर से बहार निकालने में सरकार का समर्थन किया था.
ज्यात रहे संयुक्त राष्ट्र के समर्थन से शांति वार्ता को कई कोशिशें नाकाम रहीं हैं और इस युद्ध में हज़ारो निर्दोष जाने जा चुकी हैं.
Web-Title: Suicide attack in Yemen
Key-Words: Yemen, Suicide Attack, Saudi, Houthi