सीरिया के अलेप्पो में आतंकी गुट के कब्ज़े वाले इलाको में रूस के हवाई हमलो से स्थानीय नागरिको जीवन अस्त-व्यस्त हैं. शनिवार को रूस के ताज़ा हमलो से नागरिक बेहाल हैं विशेष कर इन हमलो से सबसे अधिक बच्चे पीड़ा झेल रहे हैं. इस हमले के बाद एक बच्चे का विडियो सामने आया हैं.
सीरियन अमेरिकन मीडिया सोसाइटी कि ओर जारी की इस विडियो में दिखाया गया हैं, एक सीरियाई बच्चा जिसका माथा खून और पत्तियो बसे ढका हुआ हैं, बच्चा रोटा हुआ नर्स की गोद में हैं.
उसको आराम देने के लिए वो नर्स उस सिरियाई बच्चे को बहो में समेत लेता हैं. और जब बच्चा कुछ पालो के लिए चुप हो जाता हैं तो वह मेल नर्स उस बच्चे को हटा देता लेकिन हटाते ही वह बच्चा फिर से रोने लगता हैं.
सीरियन-अमेरिकन मीडिया सोसाइटी ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि “(#ChildrenOfSyria ) यह सिरियाई बच्चो को हर रोज़ सहना पड़ रहा हैं, यह सिरियाई बच्चो की पीड़ा हैं”
जिस नर्स ने बच्चे का इलाज किया उसका कहना हैं कि “अलेप्पो भूल गया हैं और यह दुनिया तुमको अलेप्पो में छोड़ गयी हैं.”
#Aleppo: Heartbreaking toddler so traumatised by bombing cannot let go of nurse via @sams_usa pic.twitter.com/rtMuJQQYw0 @unicef @STWuk @cnn
— Ronan Tynan (@RonanLTynan) September 30, 2016