सीरिया का अलेप्पो शहर जो कि एक समय पर देश का व्यावसायिक केंद्र और लोकप्रिय पर्यटन स्थल हुआ करता था, आज युद्ध का मैदान बन गया हैं.
देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर अलेप्पो दो हिस्सो में बाँट गया हैं. जहा शहर के पक्षिम में सरकारी सेना तैनात हैं वही पूरब में विद्रोहियों का गुट कब्ज़ा किये हुए हैं.
इन दोनों के बीच में जो फंसे हैं वह शहर के निवासी हैं, और यहाँ से भागने में भी असमर्थ हैं. इसके सात ही यह लोग खाने, पानी और बिजली के बिना रहने की कोशिश कर रहे हैं.
अलेप्पो में रहने वाले एक परिवार ने अल-जज़ीरा न्यूज़ को बताया कि, हम और हमारी जैसे परिवार यहाँ गोलियों, बैरल बम और भी रासायनिक हमलों की लगातार धमकी के साथ रहते हैं.
Key-Words: Syria, War, Survival, Aleppo