यमन में आत्मघाती बम विस्फोट से 42 लोगो की मौत हो गयी. यमन के शहर मुकल्ला में सैन्य बलों को निशाना बनाते इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक मुकल्ला पर तकरीबन एक साल तक आतंकी संगठन अल-कायदा का कब्ज़ा था, लेकिन इसी अप्रैल में सऊदी के नेतृत्व में समर्थक बलों ने शहर को फिर से आज़ाद करा दिया था.
सूचना अनुसार इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा की यमन में सैन्य बलों पर किये गए पिछले आठ हमलों में यमनी सुरक्षा बलों के 50 सदस्य मारे गए है.
प्रांत के गवर्नर अहमद सईद बिन ब्रेयक ने बताया कि, “मुकल्ला के चार क्षेत्रों में पांच आत्मघाती धमाके हुए हैं. तीन धमाके तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा चौकियों पर उस वक़्त हुए जब सुरक्षाकर्मी रोज़ा खोलने जा रहे थे.”
मिली सूचना के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि, पहला हमला उस वक़्त हुआ जब एक बाइक सवार आत्मघाती बॉम्बर ने खुद को उड़ाने से पहले सुरक्षाकर्मियों से पुछा कि क्या मैं आप लोगो के साथ रोज़ा खोल सकता हूँ, और बस अपने आप को ब्लास्ट कर लिया.
Web-Title: Yemen Attack, 42 death
Key-Words: Yemen, Suicide, attack, check points, Mukalla