ब्राज़ील में 15 साल पहले विलुप्त हुए एक तोता फिर से दिखाई दिया, जिसके लिए खोजकर्ता काफी समय से तलाश में थे. प्राप्त सूचना के अनुसार इस प्रजाति के तोते का नाम स्पिक्स मैकॉ बताया जा रहा हैं, जिसको ब्राज़ील में बाहिया राज्य में पड़ों के ऊपर उड़ते देखा गया है.
ब्राज़ील पंक्षी सरंक्षण संस्था के प्रमुख पेड्रो डेवेली का मानना है कि गिरफ़्तारी के डर से किसी शिकारी ने इस तोते को आज़ाद किया होगा. माना जा रहा है देश में पेड़-पौधों की कमी के कारण यह तोते देश से विलुप्त हो गए थे.
वही क़तर और ब्राज़ील में एक ख़ास इलाका विकसित किया जा रहा है ताकि जंगलों में इस प्रजाति के कुछ तोतों को वापस छोड़ा जा सके.
गायब हुए इस तोते को देखने के बाद, हेडली कहते हैं कि इस दुर्लभ तोते को देखने कि बाद यहाँ कि लोगो कि बीच अजीब सा उत्साह देखा गया. वही स्थानीय अखबार कि मुताबिक एक बार देखे जाने के बाद इस तोते का कुछ अत-पता नहीं चला हैं.
Web-Title: blue parrot in Brazil
Key-Words: Parrot, Brazil, Blue