नोट – यह अध्ययन मिडिल ईस्ट तथा मुस्लिम देशों में बेरोज़गारी से सम्बंधित है.
युवा बेरोजगारी (15-24 आयु के व्यक्ति) कई अरब देशों के लिए चिंता का एक कारण है. इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन (आईएलओ) के एक अध्ययन के अनुसार, युवाओं की बेरोजगारी दर 1991 और 2017 के बीच में तेज़ी से बढ़ी है.
वर्ल्ड न्यूज़ अरेबिया आपके लिए लेकर आया है आज कुछ ऐसी ही कीमती जानकरी जिसे पढने के बाद आपको एक बार में यकीन नही होगा की इन देशों में भी बेरोज़गारी की मार देखी जा रही है. वहीँ मिडिल ईस्ट तथा अरब देशों में कुछ देश ऐसे भी है जो पिछले कुछ दशकों से अन्य देशों के नागरिकों को रोज़गार मुहैया करा रहे है लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी अर्थव्यवस्था की काफी हद तक प्रभावित हुई है.
1. लीबिया
1991 में लीबिया के युवाओं की बेरोजगारी दर 44.8 प्रतिशत से बढ़कर 2017 में 48.6 प्रतिशत हो गई है. यह इस क्षेत्र का एकमात्र देश है जो 2017 में 36 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर चुका है.
2. ट्यूनीशिया
26 वर्षों के दौरान, ट्यूनीशिया की युवा बेरोजगारी दर 5% से 29.7% से बढ़कर 35.5% तक पहुँच गयी है.
3. जॉर्डन
जॉर्डन में भी बेरोज़गारी दर 30.7 प्रतिशत से बढ़कर 34.0 प्रतिशत हो गया है.
4. मिस्र
मिस्र की जनसंख्या 9 लाख से अधिक तक पहुँच गयी है, देश के युवाओं की बेरोजगारी दर 33.1 प्रतिशत तक बढ़ा है, जो कि बहाद्द चौकाने वाला है.
5. सऊदी अरब
Over 1 in 4 young women and men are not in employment, education or training globally. Explore the regional data: https://t.co/XHgFC2xgJF pic.twitter.com/b3B2NUcFq8
— ILO (@ilo) November 22, 2017
केएसए की युवा बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत बढ़ी है, वर्तमान में यह 32.2 प्रतिशत है.
6. अल्जीरिया
अल्जीरिया के आंकड़े घटकर 26.8 प्रतिशत हो गए थे, जो 1991 में 39.5 प्रतिशत थे.
7. लेबनान
लेबनान की रेटिंग 2017 में केवल 0.3 प्रतिशत ही बढ़ी है जो अब 21.8 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
8. मोरक्को
1991 में मोरक्को की दर 27.9 प्रतिशत से घटकर अब 21.3 प्रतिशत हो गई है.
9. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
Youth unemployment has fallen since the height of the crisis in 2009. Yet, the rates are still higher than pre-crisis levels in much of the world. Where is youth unemployment the highest? Check out new ILO report: https://t.co/W1bafkSh55 pic.twitter.com/61OaQI8770
— ILO (@ilo) November 23, 2017
संयुक्त अरब अमीरात की बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत से बढ़कर 11.4 प्रतिशत हो गई है.