क्या हैं फिलिस्तीन की सच्चाई, आखिर किस कारण फिलिस्तीन के मुसलमानो पर इज़राइल ज़ुल्म-ओ-सितम के बाण चला रा हैं. इस वक़्त इज़राइल जिस ज़मीन पर अपना अधिकार होने का दावा करता हैं वास्तव में यह हिस्सा इज़राइल का नहीं हैं.
इस पर इज़राइल ने 19वी सदी में अरब देशो और इज़राइल के बीच हुई लड़ाइयों के बाद इज़राइल ने अपनी फौजी ताकत के दम पर फिलिस्तीन पर अपना अधिकार जमा लिया.
देखिये इस इतिहासिक विवाद को. जिसमे इज़राइल ने अपने साम्राज्य को लगातार बढ़ाया हैं.