यदि आपसे पुछा जाये कि दुनिया में सबसे ज़्यादा अमीर देश कौन हैं तो शायद आपके मुह से पहला जवाब यह होगा कि अमेरिका, लेकिन आप गलत हैं दुनिया की सबसे अमीर देश एक मुस्लिम देश हैं वह हैं क़तर.
यही नहीं यदि आप विश्व के सबसे अमीर देशो की सूची देखे तो उसमे क़तर को पहला स्थान, ब्रूनेई-दारुस्सलाम को चौथा स्थान, यूनाइटेड अरब अमीरात को छठा स्थान प्राप्त हैं. इसी तरह मुस्लिम देश दुनिया में सबसे ज़्यादा अमीर हैं.