आज स्मार्ट फ़ोन के दौर में हर कोई सेल्फी का दीवाना हैं. हर कोई अपनी अलग सेल्फी के ज़रिये कुछ अलग दिखाना चाहता हैं. अभी हाल ही में हमने कुछ ऐसे वीडियोस देखि थी जिसमे एक लड़का एक विचित्र सेल्फी लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल नदी के बांध के बीच में चला जाता हैं.
ऐसे ही कुछ ली गयी सेल्फी की एक विडियो हम आपके सामने लेकर आये हैं जिनकों विश की सबसे खतरनाक सेल्फी माना गया हैं. तो आप भी देखिये लोग सेल्फी खींचने के लिए कहाँ-कहाँ पहुँच जाते हैं.