ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज़ शो के दौरान दो न्यूज़ प्रस्तुत करने वाली महिलाओं का अजब विडियो सामने आया हैं. ये विडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा हैं. दरअसल विडियो में न्यूज़ प्रस्तुत करने वाली महिलाये एक जैसी कलर की शर्ट पहनने के कारण लड़ाई कर रही हैं. और हैरानी की बात ये रही कि दोनों न्यूज़ प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को ये नहीं पता था कि कैमरा चालू हैं.
who knew that watching two women fight over the fact they’re all wearing white would be so amazing pic.twitter.com/vr0w7RmfET
— G? (@oneofthosefaces) January 12, 2017