सऊदी प्रिंस वलीद बिन-तलाल, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगो में की जाती हैं. प्रिंसेस अमीरा अल-तवील जोकि सऊदी प्रिंस तलाल की पत्नी हैं, यह ना केवल सऊदी अरब बल्कि पूरे विश्व में मानवता के लिए काम करती हैं.
आज के इस दौर में आतंकवाद का ठीकरा मुसलमानो पर थोप जा रहा हैं इस मुद्दे पर इस्लाम को वाज़े करते हुए अमीरा अल-तवील ने शानदार भाषण दिया, इस विडियो में देखिये उनकी इस स्पीच को.